संवाददाता विकास आर्य की रिपोर्ट
बदायूं : बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोग सहम से गए हैं
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में पटियाली सराय से 2, खंडसारी से 2, अल्फखा सराय से 3, सौथा से 1, नेकपुर गली नंबर 5 में 1,
उझानी के किला खेड़ा में 1, मरीज मिलने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में इन जगहों को बल्लिया लगाकर सील किया जा रहा है और सैनिटाइजर से गलियों को सैनिटाइज किया जा रहा है कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की टोटल संख्या 50 हो गई है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज केवल 115 रिपोर्ट आई जिसमें 92 रिपोर्ट नेगेटिव और 23 रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें उझानी से एक बदायूं शहर से 10 और बिसौली से 12 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है अभी तक जो सैंपल कलेक्ट हुए हैं वह 106 हैं प्रशासन के अधिकारियों ने जहां-जहां पॉजिटिव मरीज मिले हैं उन मोहल्लों में जाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और बार-बार हाथ धोकर कोरोनावायरस से बचने का उपाय बता रहे हैं वही मोहल्ले के लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से अब एक दूसरे से मिलने से भी कतरा रहे हैं और लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए हैं
