BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ: 11 दिसम्बर।

डग्गामार वाहनों से न केवल रोडवेज़ को आर्थिक क्षति हो रही है, बल्कि इसमें बैठने वालों की भी जान जोखिम में रहती है। डीएम ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि जनपद में अभियान चलाकर डग्गामारी को शतप्रतिशत समाप्त किया जाए। 15 वर्ष से पुराने वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के आदेश का अक्षरशः पालन हो। ऐसे जिन वाहनों का परमिट जारी हो गया है, उसकी एआरटीओ जांच कर कड़ी कार्यवाही करें।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा सहित पुलिस, यातायात अधिकारियों तथा एआरटीओ, एआरएम के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर गहन समीक्षा की। डीएम ने कहा कि शहर में जाम लगने का मुख्य कारण टैक्सी एवं आॅटो रिक्शा आदि हैं। इनके स्टैण्ड को शहर के बाहर बनाने हेतु प्रस्ताव उनके सम्मुख प्रस्तुत किया जाए। सीओ सिटी ने सुझाव दिया कि अलापुर, ककराला की ओर जाने वाले टैक्सी एवं आॅटो रिक्शा का संतोष सिंह तिराहा, दातागंज, बरेली, बिसौली एवं आंवला आदि की ओर जाने वाले वाहनों के लिए दातागंज रोड तथा उझानी, बिल्सी, कादरचैक, कछला एवं सहसवान आदि की ओर जाने वाले गाड़ियों के लिए लालपुल से आगे राजा होटल के आसपास स्टैण्ड बना दिया जाए तो शहर में जाम की स्थिति में सुधार आ सकता है। टैक्सी एवं आॅटो रिक्शा का स्टैण्ड बदलने के लिए इनकी यूनियन के पदाधिकारियों से भी वार्ता करली जाए।
डीएम ने पुराने बरेली बस स्टैण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां ऐसा क्या बनाया जाए जिससे साफ-सफाई भी रहे और जाम की स्थिति से निजात भी मिल सके। कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि टैक्टर, ट्रालियों और वाहनों के पीछे रिफ्टेक्टर लगवाए जाएं। जिन मार्गाें पर सफेद पट्टी न बनी हो अथवा मिट गई हो लोक निर्माण विभाग इस कार्य को कराना सुनिश्चित करे। डीएम ने प्राइवेट बस अडडे पर गंदगी की भरमार पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि सम्बंधित विभाग यहां साफ-सफाई कराए और यह भी सुनिश्चित करे कि प्राइवेट वाहन स्टैण्ड के सामने रोड पर खड़े होकर सवारी न बैठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *