बदायूँ (सू0वि0)। कोरोना काल में राशन कार्ड धारकों को फिर से निःशुल्क राशन की सुविधा मिलना शुरू हो चुकी है। कोरोना कर्फ्यू में ज्यादातर गरीब प्रभावित हुए हैं। उनके कामकाज बंद होने से खाने-पीने का सबसे ज्यादा संकट हो गया है। ऐसे में शासन ने प्रधानमंत्री गरीब खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटन शुरू किया है। जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण 20 मई से शुरू हो चुका है। इससे अब सामान्य कार्डधारकों को भी राशन से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
जिले में जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशन में निःशुल्क खाद्यान वितरण किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए राशन का वितरण मुफ्त में किया जा रहा है। जिले में कुल कोटेदार 1432 हैं। अंत्योदय कार्ड धारक 44621 और पात्र गृहस्थी कार्ड 474836 धारक हैं। योजना के तहत कार्ड धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क दिया जा रहा है। इसमें तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल शामिल है। राशन कोटेदारों को निर्देश हैं कि वह सुबह छह से रात नौ बजे तक दुकान खोलें। किसी कोटेदार ने लापरवाही की और दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा दुकान पर हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाने की व्यवस्था राशन वितरण से पूर्व ही की गई है। सभी कार्डधारक और उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जा चुका है कि कोविड मानकों का पालन करते हुए वितरण करेंगे। दुकान पर एक-एक कर लोग जाएं, भीड़ न लगे। बिना मास्क, पर्याप्त दूरी के वितरण न किया जाए। जिन कार्डधारकों को कोविड के लक्षण हैं, वे आईसोलेशन में रहें तथा परिवार के अन्य सदस्य को राशन लेने भेजें। विक्रेता भी स्वयं को मास्क से भलीभांति ढकते हुए वितरण करेंगे।