बदायूं शिखर ,बदायूं
संवाददाता विकास आर्य की रिपोर्ट
बदायूं :शुक्रवार का दिन भी जिले के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा आज आई रिपोर्ट में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में प्रशासन के साथ-साथ लोगों की मुश्किल भी बढ़ गई है
जिसमें बदायूं शहर में पांच उझानी में एक और एक रिश्तेदारी में आया मुरादाबाद के बिलारी का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला अब टोटल पॉजिटिव केस 45 हो गए हैं शुक्रवार को 18 सैंपल आए जिसमें 11 निगेटिव और 7 पॉजिटिव आए शुक्रवार को 136 लोगों के और सैंपल लिए गए हैं पेंडिंग रिपोर्ट 297 रह गई है