बदायूं, (ब.शि.) । कोरोना टीकाकरण उत्सव बढ़ोत्तरी के रास्ते पर चल रहा है। उत्सव में वैक्सीन लगाने वालों की भीड़ बढ़ी तो केंद्रों पर भीड़ नजर आ रही है। टीकाकरण के लिये जिले भर में अभियान चलाया गया है। शहर से लेकर देहात तक बुजुर्ग और बीमार वैक्सीन लगवाने को खुशी-खुशी जाते दिखे हैं। वहीं लोगों के बीच पता चला है कि टीकाकरण का ग्राफ बढ़ गया है।
सोमवार को जिले भर में टीकाकरण जारी रहा है। टीकाकरण जिले के 149 केंद्रों पर उत्सव के रूप में मनाया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. असलम ने बताया कि टीकाकरण को सोमवार को सुबह नौ बजे से ही शुरू करा दिया गया था, टीका लगवाने वाले अधिक आये इसकी वजह से शाम को छह बजे तक टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण के लिये आठ हजार का लक्ष्य रखा गया था,जिसके सापेक्ष जिले में 9,840 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। टीकाकरण कराने वालों की जिला पुरुष अस्पताल व महिला अस्पताल में टीकाकरण कराने वालों की भीड़ जुटी रही। टीकाकरण कराने वालों में बुजुर्गों की संख्या अधिक रही है।