बदायूँ : आज जनपद मे नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना यूपी डास्प के द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालय पर सहयोगी संस्था के समस्त क्षेत्र स्तरीय सहयोगी के साथ योजना की भाबी प्रगत एवं कृषकों की आय मे वृद्ध प्रयासरत विपणन रणनीति के विभिन्न पहलुओं पर बैठक का आयोजन कार्यदाई संस्था शील बायोटेक लिमिटेड के प्रतिनिधि सहायक परियोजना अधिकारी दिलीप कुमार जिला परियोजना समन्वयक डॉ ए के मिश्रा द्वारा विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा करते हुए विपणन की तैयार की गई जिसमें सर्वप्रथम सभी को गुणवत्ता युक्त जहर मुक्त एवं आकर्षक उत्पाद ग्राहकों की पसंद एवं बाजार की मांग को देखते हुए विभिन्न केंद्रों पर पहुंचाने की व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने हे सभी के उत्तरदायित्व को निर्धारित किया गया जैसा की विधित है जनपद के विकास खंडोंउसावा ,कादरचौक ,उझानी, सहसवान , दहगवा में विगत 18 माह से 67 गांव 1700 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 2687 कृषकों द्वारा जैविक खेती की जा रही है जिसकी सफलता हेतु भागीरथ प्रयास में लगातार कार्यरत हैं जिससे योजना अपने साकार रूप में आगे सफलता की तरफ अग्रसर है और उम्मीद है कि आगामी वर्ष में कृषक अपने परिवार को जहर मुक्त खाद्य पदार्थ खिलाने में सफल ही नहीं वल्कि जनपद के नागरिकों को शुद्ध खाद्य पदार्थ के उपयोग हेतु अग्रणी भूमिका में नजर आएंगे इस परियोजना से जनपद के प्रशासनिक मशीनरी की मुखिया मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अधिकारी की उम्मीदों पर नमामि गंगे जैविक खेती पर योजना खरी उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *