संवाददाता- अभिषेक वर्मा
बदायूँ : बाल अनाथ आश्रमों में पल रहे मासूम बच्चों को जब अपनों की याद आती है तो उनके मासूम चेहरों पर आंसुओं की जैसे झड़ी लग जाती है। बाल अनाथ आश्रम में भी इनके साथ कैसा व्यवहार होता है, यह देखने वाले अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी भली प्रकार से नहीं निभा पाते है। ऐसे में प्रदेश की एक महिला अधिकारी का मानवीय चेहरा देखने को मिला है जिनकी अच्छी कार्यप्रणाली की दूर दूर तक चर्चा का विषय बना हुआ है। नई साल के उपलक्ष्य में उनका सराहनीय कार्य देखने को मिला है जिसको देख समस्त उच्च अधिकारियों के अलावा किसान यूनियन के पद अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों के द्वारा काफ़ी प्रसंसा की जा रही है। बदायूँ जिले की अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया दिन बुधवार को सुवह अपने घर पर स्वयं अपने हाथों से खीर बनाकर अपनी सात वर्ष की बेटी तुलसी मोहन जो कि कक्षा तीन की छात्रा है उसको अपने साथ लेकर बाल अनाथ आश्रम पहुंचकर बाल अनाथ आश्रम में रहने वाले बच्चों को अपने हाथों से माँ बेटी ने खीर खिलाई व बच्चों के साथ खुद भी मिल बांट कर खीर ग्रहण की। पूर्व में भी अपनी बेटी के साथ बाल अनाथ आश्रम में बच्चों को कॉपी किताबें कपड़े पेन पेंसिल जमेट्री बॉक्स टॉफी बिस्कुट आदि वितरण करती आई है। आप को बता दे कि पिछले दिनों बदायूँ एडीएम ऋतु पुनिया ने अचानक ही प्रेरणा परिवार बाल अनाथ आश्रम का निरीक्षण किया तो वहां गंदगी मिली थी जिसके चलते उन्होंने साफ सफाई के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी थी जिसके चलते दिन बुधवार को बाल अनाथ आश्रम पहुँचने पर साफ सफ़ाई और खाने का इंतजार अच्छा मिला। वही हमारे हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण होता रहता है। मैं यहाँ आज अपनी बेटी के साथ आई हूं। मेरा तो यह ही कहना कि मेरे बेटी को भी अच्छे संस्कार मिलते रहे वह बड़े होकर लोगों की मदद के लिए आगे रहे। साथ ही मेरा तो यह ही लक्ष्य है कि यहाँ मौजूद बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए, मैं यह प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर बच्चों को अच्छा सुंदर ठीक स्वस्थ रखे , जल्दी इनको अच्छा परिवार मिले।