बदायूँ शिखर संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी डाॅ ओपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों को दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। बलिदानियों से प्रेरणा लेकर ईमानदारी से काम करने को प्रेरित किया गया।
एसएसपी बोले, ध्वज का महत्व आदिकाल से वेदों और पुराणों मे देखने को मिलता है,इतिहास गवाह है ध्वज पताका की प्रेरणा से धर्म की अधर्म पर विजय अविस्मरणीय रही है,यह पुलिस संगठन के लिए बहुत ही गौरवशाली व ऐतिहासिक दिन है। कहानियां व्यक्तित्व को स्थापित करती हैं। इतिहास एक संगठन को बनाता है। यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक भी है। पुलिसकर्मियों ने देश सेवा व लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपरायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। ध्वज हमें प्रेरणा देता है। ध्वज के फहराने मात्र से एक नई ऊर्जा का संचार होता है।कहा, पुलिस का यह ध्वज हमें पुलिस धर्म को निभाने की प्रेरणा देता है। पुलिस को सद्जनों की रक्षा व दुष्टों के नाश के लिए वर्दी पहनाई जाती है। इसका हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही पुलिस महानिदेशक का संदेश भी पढ़कर सुनाया। साथ ही सभी पुलिस थानों ,चौकी , कार्यालयों में ससम्मान “पुलिस झंडा दिवस” मनाया गया। सभी पुलिस कर्मियों ने देश की अखंडता और एकता के लिए संकल्प लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *