सहसवान (बदायूँ ) : बदायूँ मेरठ हाईवे मार्ग पर 4 नंबर चौकी के पास तेज गति से आ रहा बाइक सवार अपनी बाइक में पेट्रोल डलवा कर आ रहा था तेज गति से आ रहे टैंपू में टकरा गया। वही लोगों ने बताया टेंपो वाले ने बाइक वाले को बचाने का काफी प्रयास किया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा होने से टल गया ।