बदायूँ शिखर

बदायूँ:  श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये ऑपरेशन बिजली के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी बदायूँ के निर्देशन में दिनांक 11.07.2020 की प्रातः 10.00 बजे से दिनांक 13.07.2020 की प्रातः 10.00 बजे तक चलाये गये विशेष अभियान “ऑपरेशन बिजली” के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों पर अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए अपराधी/माफिया/टाप-10 अपराधी/अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गयी। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत के द्वारा की गई कार्रवाई में अवैध शस्त्र(तमंचा, बंदूक, रायफल) -20, कारतूस-31 चाकू/छुरी -33, 1590 ग्राम गांजा, 8 किग्रा डोडा चूर्ण, 30 लीटर अवैध शराब तथा 43 पव्वे देशी शराब की बरामदगी से सम्बन्धित कुल 60 अभियुक्त गण को गिरफ्तार करते हुए सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।

अभियान के दौरान की गयी कार्रवाई का विवरण-
1. पंजीकृत अभियोग- 56 (थाना सिविल लाइन-6, बिनावर-4, कुवरगांव-3, उझानी-5, कादरचौक-3, उसहैत-5, मूसाझाग-1, दातागंज-5, अलापुर-3, उसावा-3, हजरतपुर-2, बिसौली-3, सहसवान-3, जरीफनगर-4, बिल्सी-1, इस्लामनगर-1, उघैती-1, फैजगंज बेहटा-01,वजीरगंज-02)

2. गिरफ्तार अभियुक्तगण- 60 (थाना सिविल लाइन-6, बिनावर-4, कुवरगांव-3, उझानी-5, कादरचौक-3, उसहैत-5, मूसाझाग-1, दातागंज-5, अलापुर-3, उसावा-3, हजरतपुर-2, बिसौली-3, सहसवान-3, जरीफनगर-4, बिल्सी-1, इस्लामनगर-1, उघैती-1, फैजगंज बेहटा-01,वजीरगंज-02) तथा शांति भंग में 04 अभि0गण गिरफ्तार

3. तमंचा/पौनिया- 20 (थाना बिनावर-03, उझानी-1, कादरचौक-2, उसहैत-1, दातागंज-02, हजरतपुर-1, वजीरगंज-02, सहसवान-01, जरीफनगर-1, बिल्सी-03, इस्लामनगर-02, उघैती-1)

4. कारतूस- 31 (थाना बिनावर-06, उझानी-02, कादरचौक-3, उसहैत-2, , दातागंज-02, हजरतपुर-1, वजीरगंज-2, सहसवान-1, जरीफनगर-2, बिल्सी-04, इस्लामनगर-04, उघैती-02)

5. चाकू- 33 ( थाना सिविल लाइन-06, , दातागंज-03, अलापुर-03, उसावा-03, फैजगंज बैहटा-01 हजरतपुर -1, उझानी -1, बिनवार 01, कादरचौक-01,बिसौली-01,जरीफनगर-04,मुजरिया-02,सहसवान-06)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *