दातागंज/बदायूँ : बदायूँ जिले की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डहरपुरकलां म्याऊ रोड पर कानपुर से काशीपुर उत्तराखंड लोहे से सामान से भरा ट्रक UK18CH5814 जा रहा था। जो कि गलत तरीके से चले आ रहे ट्रैक्टर ट्राली वाहन को बचाने के चक्कर में अचानक पलटकर छतिग्रस्त हो गया। ट्रक पलटते ही ट्रक में भरा लोहे का सामान पलट कर रोड पर बिखर गया रोड पूरी तरीके से जाम हो गया जिसके चलते कई घंटे रोड बंद रहा जिससे रोड पर दोनो ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य को मिली जिसकी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे वही ट्रक ड्राइवर व हेल्पर से वार्तालाप की जिसमें ड्राइवर व हेल्पर ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में हमारा ट्रक पलट गया जिससे हमारा ट्रक काफी छतिग्रस्त हो गया है वही उपजिलाधिकारी द्वारा पूछने पर ट्रक ड्राइवर व हेल्पर ने बताया कि ट्रक पलटने पर हम सुरक्षित बच गए हमारे कोई चोटे नही आई है तो वही उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य ने क्रेन द्वारा ट्रक को उठवा कर रोड के साइड में सीधा खड़ा करवाकर स्वयं खड़े होकर जाम को खुलवाया। जिसके चलते उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य की आवश्यक कार्य जा रहे राहगीरों एवं आस पास के ग्रामीणों ने इस कार्य की जवर्दस्त प्रशंसा की है।

*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*

*तहसील- दातागंज बदायूँ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *