जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : वजीरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान भैंस चोरी करने वाले गैंग के पांच शातिर अपराधियों को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने भैंस चोरी की घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली
बोलेरो पिकअप, दो तमंचे, दो कारतूस, एक चाकू समेत 10 हजार नगद बरामद किए हैं।

जिले में भैंस चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. गुरूवार को चेकिंग के दौरान वजीरगंज पुलिस ने पांच शातिरो को गिरफ्तार किया है. जिनमें जनपद कासगंज थाना सोरो क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी सुबोध यादव पुत्र सोहनपाल, जनपद बदायूँ थाना सहसवान क्षेत्र के गांव बाजपुर निवासी शमीम पुत्र रहीस अहमद और भूरे पुत्र रहीस अहमद, जनपद बदायूँ थाना सहसवान क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली निवासी नाजिम पुत्र रहीस और मुनाजिर पुत्र नन्नू को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी भैंसों की चोरी करते थे और भैंसों को पिकअप गाड़ी में लादकर ले जाते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली महिंद्रा बोलेरो पिकअप, दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू और 10 हजार रूपए बरामद किए हैं।
पूछताछ मे आरोपितों ने बताया कि उनके पास से जो बोलेरो पिकअप बरामद किया गया है वह उसे ग्राम करकटपुर मे बाहरी मकानो मे भैंस चोरी करने के लिए लाए है । तीन चार दिन पहले रात्रि मे ग्राम वनकोटा से दो भैस चुराई गयी थीं, जिन्हें हम लोगों ने सम्भल ले जाकर बेच दिया था । जिसमे हम सबको 12–12 हजार रूपये हिस्से मे मिले थे, उन्ही रुपयों मे से 2 हजार रुपये का हमने गाडी मे तेल डलवाया था व कुछ पैसो से पिकअप की किस्त जमा किये थे तथा बाकी रुपयों को हमने आपस मे बांट लिया था । हमने उन रुपयों मे से कुछ खर्च कर लिये थे बचे हुये रुपये हमारे पास थे । पूछताछ पर यह भी बताया कि कल रात्रि मे हम सभी लोगो ने ग्राम वीरमपुर मे भी भैस चोरी का प्रयास किया था किन्तु परिवार वालों के जाग जाने पर हम लोग सफल नही हो पाये तथा जो हथियार बरामद हुये हैं उसे हम लोग अपनी सुरक्षा के लिये रखते हैं तथा गाडी में भी हम अपनी सुरक्षा के लिये ईंट के टुकडे, शस्त्र रखते है ताकि हम लोग भीङ मे फंस जाने पर इनका प्रयोग कर निकलकर भाग सके । आज हम लोग घटना करने के नीयत से इकठ्ठा हुए थे जहाँ पुलिस द्वारा हम लोगो को घटना की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस के पांचों अपराधियों के विरूद्ध आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज धनंन्जय कुमार पाण्डेय ने बताया पकड़े गये पांचों व्यक्ति शातिर किस्म के अपराधी है । जो पशु चोरी व चोरी आदि की घटना कारित करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *