बदायूँ । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मंडी समिति में ईवीएम मशीनों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निगरानी की जा रही है। पर्याप्त फोर्स एवं 40 सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे देखा जा रहा है। कन्ट्रोल रूम में तीन मजिस्ट्रेट की शिफ्ट बार ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्याशियों के एजेण्ट भी शिफ्ट वार कन्ट्रोल रूम में बैठकर देख रहे है।
शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीईओ ने सीसीटीवी कैमरों के व्यू देखते हुए निर्देश दिए हैं कि पावर बैकअप की पर्याप्त व्यवस्था रहे। उन्होने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बिना परिचय पत्र के यहां नही होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रत्याशियों के नियुक्त किए गए प्रतिनिधियों को ही कंट्रोल रूम में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। उन्होने कहा कि अनावश्यक किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश न होने दिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पावर बैकअप बनाए रखें जिससे बिजली जाने पर तत्काल चालू किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि किन्ही कारणों से यहां की विद्युत कटौती करने से पूर्व यहां तैनात मजिस्ट्रेट को अवगत करा दें जिससे कि मजिस्ट्रेट पावर बैकअप को ऑन करा लें। डीएम ने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार के फाल्ट होने की दशा में प्रवेश कर रहे व्यक्ति की एंट्री पहचान पत्र के साथ कराई जाए साथ ही उसकी प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी भी कराई जाए।
उन्होंने सिक्योरिटी लॉक बुक देखते हुए निर्देश दिए हैं कि अनावश्यक किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने न दिया जाए यदि आवश्यकता होने पर प्रवेश दिया जाता है तो उसकी प्रत्येक गतिविधि का वीडियोग्राफी कराई जाए। अनावश्यक व्यक्तियों को रोकने के लिए परिसर के बाहर प्रवेश द्वार पर नो एंट्री का बोर्ड लगाया जाए।