बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया, इसके अलावा उन्होंने दो मजिस्ट्रेट के साथ बंदियों की तलाशी कराई। उन्होंने सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि बंदियों की नियमित तलाशी होती रहे, सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण रहें। उन्होंने कारागार अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए कि साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहनी चाहिए।