बदायूँ । प्रभारी जिलाधिकारी निशा अनंत तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस के मौके पर जन शिकायतें सुनी।
शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्रभारी डीएम एवं एसएसपी ने कोतवाली पहुँचकर जन शिकायतें सुनी। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्व में निस्तारित की गई शिकायतों का भी अवलोकन किया। डीएम ने निर्देश दिए कि शान्ति व्यवस्था बनी रहे, अशान्ति फैलाने वाले खुराफाती तत्वों के नाम थाने में दिए जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि, नाली, तालाब, पोखर, चकरोड आदि को कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग के समस्त लेखपालों, कानूनगो एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यों को गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध पूर्ण किया जाए। एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जाए। प्रत्येक थाने में सम्बंधित हल्का लेखपालों की सूची चस्पा की जाए। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे शिकायतकर्ता को परेशान न होना पड़े। उन्होंने थानों में व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।