BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 24 अक्टूबर।

        रुहेलखण्ड मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा की तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गई। ककोड़ा देवी मंदिर से 5 नवंबर को गंगा किनारे मेला पट पर झंडी जाएगी। मेला स्थल पर ही हवन पूजन के साथ ही मेला प्रारम्भ हो जाएगा। मेला ककोड़ा का 11 नवंबर को उद्घाटन होगा। मेले का मुख्य स्नान 12 नवंबर को होगा। मेला ककोड़ा 5 से 19 नवंबर तक चलेगा। मेले में दूरदराज के लाखों लोग आकर  गंगा स्नान करेंगे। मेले में 11 से 13 नवंबर तक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने मेला ककोड़ा की तैयारियों के संबंध में गंगा तट पर लगने वाले स्थल का जाकर मौके पर निरीक्षण किया। डीएम ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सीपी सिंह राघव को निर्देश दिए कि मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर कार्य करके पूर्ण कराए। उन्होंने कहा कि मार्गों का निर्माण इस तरीके से कराया जाए कि मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे लगवाने तथा चलाने के निर्देश दिए है।
मेले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। साफ सफाई करने के लिए डीएम ने पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्याप्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। मेले तथा आसपास कहीं पर गंदगी नहीं होनी चाहिए। सफाई कर्मी लगातार सक्रिय होकर अपना कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि मेले में पॉलीथिन, प्लास्टिक एवं थर्माकोल पर बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा।
डीएम ने मेला ककोड़ा में  कछला की भाँति जब तक मेला चलेगा तब तक  नियमित  गंगा आरती कराने के तिरंगा समिति के सदस्यों को निर्देश दिए है। उन्होंने मेले के मानचित्र का अवलोकन करके संबंधित मेला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव अपर जिला अधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *