BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 17 नवम्बर

राविवार को पुलिस लाइन चौराहा पर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिवार वालों के साथ पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने शपथ दिलाई कि जब वह दो पहिया वाहन चालाएं तो हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगा कर चलाएं। हेलमेट पहनने से दुर्घटना में जान जोखिम का खतरा 70 फीसद कम होता है। विगत एक वर्षों के दौरान विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में मृतक हुए मृतकों के परिजनों को बुलाकर सांत्वना देते हुए तथा उनके मृतक परिजनों को कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुलिस विभाग की तरफ से सदैव उनकी सेवा में तत्पर रहने का आश्वासन दिया गया।
सभी लोग यातायात नियमो को जाने तथा उनका पालन खुद करें, अपने परिजन व दूसरो को भी कराएं। यात्रा के बड़े दुश्मन शराब, तेज रफ्तार, मोबाईल फोन आदि का प्रयोग न करें और यातायात नियमो और संकेतो का पालन करे। सभी जन सुरक्षित यात्रा के मूल मंत्र यातायात नियमो का पालन करे व दुर्घटना से बचे। वाहन गलत जगह पर खड़ा न करें। यातायात नियमो का पालन कर अपने तथा अपने सह-यात्रियो की जान माल की सुरक्षा करे तथा अपना बहुमूल्य जीवन बचाए व चैराहा पार करते समय ट्राफिक संकेत को ध्यान से देखे तथा पास मिलने पर ही रास्ता तय करें। यातायात नियमों का पालन करें, सड़क सुरक्षा,जीवन सुरक्षा। बच्चे वाहन न चलाएं। निर्धारित मानक के अनुसार आयु पूर्ण होने पर लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाएं। वाहन चलाते समय एंबुलेंस को निकलने की रास्ता अवश्य दें। यातायात नियम पालन करने के लिए स्कूली बच्चों एवं लोगों को शपथ दिलाई गई।


उन्होने कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। मोटर साइकिल व चार पहियावान लेकर घर से निकले तो उन्हें हेलमेट व सील्ट बेट लगाने को कहे। दो पहिया वाहन पर चालक के अतिरिक्त एक से अधिक व्यक्तियो का बैठना वर्जित है व नशे की हालत मे वाहन न चलाए। सड़क पर चलते समय अपना तथा दूसरों का भविष्य सुरक्षित रखें। प्रत्येक घर में आज कल कोई न कोई वाहन है, अतः यातायात के नियमो की जागरूकता होने के साथ ही उनके नियमो का पालन करना भी जरूरी है। चैराहो पर लगे लाईट के सिगनल पर ही निकलें। यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सुगम सुरक्षित यात्रा का है। स्वयं तथा दूसरो को सुरक्षित रखे इस मनोभाव के साथ यात्रा करें। सभी लोंग सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना सुनिश्चत कराएं। गलत ढ़ग से ओवरटेक न करे, दुर्घटना से देर भली है। बिना बीमा के वाहन न चलाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर पारशनाथ एवं एआरटीओ प्रवर्तन सुहेल अहम्मद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *