बदायूँ । जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील बिल्सी में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सहसवान के ग्राम अफजलपुर छंगनपुर निवासी महेश ने डीएम से शिकायत की है कि उसके ग्राम को जाने वाली पक्की सड़क से एक कच्चा रास्ता ग्राम के शिव मंदिर, आंगनवाड़ी केंद्र व पंचायत तक की पैमाइश राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा करके सीमांकित किया गया है, जिसकी लंबाई लगभग 80 मीटर है। इस कच्चे रास्ते पर ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी कार्य एवं खड़ंजा व नाली इत्यादि का कार्य नहीं कराया गया है, जिससे नालियों का गंदा पानी यहां भरा रहता है एवं ग्राम वासियों को इस रास्ते से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीएम ने शिकायत को सुनकर खंड विकास अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश है।

तहसील बिल्सी के अंतर्गत ग्राम उलैैया निवासी राजकपूर ने शिकायत की है कि गांव में एक जालसाज़ किस्म का व्यक्ति है जो आए दिन धोखाधड़ी करके गांव व अन्य आसपास के व्यक्तियों को ठगता रहता है। उसने प्रार्थी से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 22 हजार रुपए ले लिए हंै। प्रार्थी को अभी तक ना तो योजना की धनराशि मिली और ना ही इसके बदले में लिए गए 22 हजार रुपए वापस किए गए। प्रार्थी ने उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। डीएम ने खंड विकास अधिकारी अंबियापुर को निर्देश दिए हैं कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें।

विकासखंड इस्लामनगर अंतर्गत ग्राम नूरपुर पिनौनी निवासी रामजी ने शिकायत की है कि वह काफी गरीब व्यक्ति है और उसके पास कोई मकान नहीं है पिछली बरसात में उसका मकान ढह गया था, अब वह पन्नी डालकर गुजारा करता है प्रार्थी की मां वृद्ध एवं अंधी है। प्रार्थी ने अपनी समस्या से प्रधान व सचिव को भी अवगत कराया लेकिन वह टालमटोल कर रहे हैं। डीएम ने खंड विकास अधिकारी इस्लामनगर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

थाना उघैती के ग्राम रफतपुर बंजारा के निवासी अली हसन ने शिकायत की है कि प्रार्थी के पास पट्टे की भूमि है जिस पर गांव के दबंग व्यक्तियों ने उसपर कब्जा कर जबरन जोतने का प्रयास किया। मना करने पर झगड़ा करने को तैयार हो गए। प्रार्थी ने पैमाइश कराकर पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलवाने की मांग की है। डीएम ने उपजिलाधिकारी बिल्सी को निर्देश दिए हैं कि मौके पर पहुंचकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें।

डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 70 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सीएमओ, एसडीएम बिल्सी, डीएफओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *