बदायूँ । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत प्रभारी डीएम व एसएसपी ने मंडी समिति पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी में तैनात जवानों को हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रतिबंधित क्षेत्र में बगैर अनुमति के कोई व्यक्ति अंदर दाखिल न हो सके। पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण करके ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की भी निगरानी करते रहें। स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है। अर्द्धसैनिक बल जहां स्ट्रांग रूम के इद-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। वहीं स्ट्रांग रूम के बाहर बनाए गए सभी बैरियरों में पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है।

गुरुवार को प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह व सम्बंधित अधिकारियों के साथ मंडी समिति परिसर में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से काम कर रही हैं। दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात जवानों, सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक किसी भी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम के आसपास न आने दिया जाए। सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी लगन एवं सतर्क होकर करें। उन्होंने शिफ्टवाइज अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अपनी अपनी ड्यूटी को समय से आकर पूरी करें। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *