जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : डीएम दीपा रंजन और एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए बनाये गये स्ट्रोंग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का समय-समय पर औचक निरीक्षण जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का प्रतिदिन निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारीे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में स्थापित कैमरों की लाइव रिकार्डिंग का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे स्ट्रांग रूम परिसर की रिकार्डिंग हो रही है तथा पैरामिलट्री फोर्स भी तैनात है जो कि निगरानी व सुरक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को पैरामिलट्री फोर्स की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। पैरामिलट्री फोर्स तैनात है, स्ट्रांग रूमों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।