संवाददाता – अभिषेक वर्मा

दातागंज – नगर मे कोरोना संक्रमित मरीज निकलने पर 2 जुलाई से चल रहे हॉट-स्पॉट क्षेत्र मे आज फायर बिग्रेड़ की गाड़ी ने सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया । डीएम कुमार प्रशातं के निर्देश पर नगर पालिका परिषद दातागंज ने फायर विग्रेड़ की गाड़ी से हॉट- स्पॉट क्षेत्र मे रोडवेज बस स्टैड़ से मुख्य चौराहे तक सैनेटाइजर किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *