BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ रू 16 अक्टूबर

डीएम ने मंडी समिति पहुंचकर विपणन शाखा एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित धान केन्द्रां पर इलैक्ट्रॉनिक वजन मशीनए पंखाए नमी मापक यंत्रए छलनाए पानी पीने सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी परखा। उन्होंने निर्देश दिए कि बारदाना पर्याप्त मात्रा में रखा जाएए किसान का धान आते ही तोल की जाए।
बुधवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ मंडी समिति पहुंचकर विपणन शाखा एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्रां का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि कॉमन धान का सरकारी खरीद मूल्य 1850 रुपए प्रति कुन्तल एवं ग्रेड ए 1835 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित है। किसी भी कृषक से अधिक धनराशि न वसूली जाए। विपणन शाखा के केन्द्र प्रभारी दिग्विजय सिंह पाल एवं भारतीय खाद्य निगम के केन्द्र प्रभारी संघर्ष कुमार ने अवगत कराया कि तैयारियां पूर्ण करली गई हैंए अभी तक धान की खरीद नहीं हुई हैं। डीएम ने कहा कि धान खरीद का समय प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाए।  किसानों के धान का भुगतान निर्धारित मूल्यों के आधार पर आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खातों में किया जाए। किसी भी दशा में व्यापारी एवं माफियाओं का धान न खरीदा जाएए अन्यथा क्रय संस्थाओं एवं केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *