BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

रिपोर्ट -उदवीर सिंह

    डीएम के आदेश पर खाद्य विभाग ने अलापुर में छापा

48 हजार रुपए कीमत के सरसों के तेल का नमूना लेकर किया सील।

बादाम गिरी तेल और सीलबंद देशी घी के भी भरे गए नमूने।


अलापुर। मंगलवार को डीएम के आदेश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक स्पेलर पर ड्रम में रखे करीब छः सौ लीटर सरसों के तेल का नमूना लिया और ड्रम की सील कर सुपुर्दगी में दिया। इसके बाद मार्केट में दुकानों से बादाम गिरी तेल और सीलबंद देशी घी का नमूना लिया गया। टीम की छपेमारी से मिलाबतखोरो में खलबली मच गई।
दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर डीएम कुमार प्रशांत के आदेश पर खाद्य विभाग की टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनन्जय शुक्ला के नेतृत्व में नगर में छपेमारी की। इस दौरान मोहल्ला खेड़ा में पानी की पुरानी टँकी के पास एक स्पेलर पर छापा मारा। यहां पर एक ड्रम में पांच सौ 90 लीटर सरसों का तेल भरा मिला। इस तेल के बारे में कोई सटीक जवाब न मिलने पर नमूना भरकर तेल को सील कर सुपुर्दगी में दे दिया गया। तेल का बाजार मूल्य करीब 48 हजार रुपए बताया जा रहा है। टीम ने बताया कि स्पेलर का खाद्य विभाग द्वारा लाइसेंस भी नही लिया गया है। इसके बाद टीम ने मार्केट में श्रीनिबास गुप्ता की दुकान पर छापा मारा। यहां पर सीलबंद बादाम गिरी तेल का नमूना लिया गया। वहीं अनिल कुमार की दुकान से सीलबंद देशी घी का नमूना लिया गया। खाद्य विभाग की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनन्जय शुक्ला, देवकांत, राजीव कुमार, वेदप्रकाश और शम्भू दयाल पटेल के साथ थाना पुलिस भी छापेमारी के दौरान मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *