बदायूँ । जनपद में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने एवं कोविड संक्रमित मरीजों को समुचित समय से इलाज उपलब्ध कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जनपद में कोविड-19 नियंत्रण के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग के विशेष अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए है। कण्टेनमेण्ट जोन में बैरी कटिंग करा कर सभी घरों में सैनिटाइजिंग, सेंपलिंग आदि कार्रवाई की जा रही। निगरानी समितियां पूरी सक्रियता से कार्य करें। निगरानी समितियों के सदस्यों से उनके कार्यों के सम्बन्ध में फीड बैक लिया जाए। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर को प्रभावी ढंग से क्रियाशील रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में लोगों की स्क्रीनिंग तथा आवश्यकतानुसार जांच की व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।
डीएम ने जनपद वासियों से अपील की है कि मास्क लगाए, बाजार, हाट, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें एवं सेनेटाईजर या साबुन से बार-बार हाथ साफ करें। बढ़ते कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनपदवासियों को जागरूकता अभियान के दौरान बताये कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा घर से निकलने पर मास्क लगाये और बाजार, हाट एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें एवं सेनेटाईजर या साबुन से बार-बार हाथ साफ करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होने कहा कि दुकानदार स्वयं के साथ कर्मचारियों को मास्क लगवायें, मास्क लगाकर आने वाले ग्रहकों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ सामान उपलब्ध कराये और दुकान पर हाथ साथ करने के लिए सेनेटाईजर एवं साबुन, पानी की व्यवस्था अवश्य रखें।