BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः
04 सितम्बर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर की साफ सफाई उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए। सभी कक्षाओं में अध्यापक बच्चों के लिए समय से शिक्षण कार्य करें।
बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सलारपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आईटीआई परिसर में बड़ी-बड़ी घास देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। आईटीआई प्रधानाचार्य राजीव कुमार को कड़े निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कॉलेज परिसर को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाएं। फिटर इलेक्ट्रॉनिक एवं मोटर मकैनिक कार्यशालाओं में चल रहे प्रशिक्षण कार्य में बच्चों से शिक्षण के संबंध में जानकारी ली। इस आईटीआई कॉलेज में दातागंज, दहगवां एवं कादरचैक की बिलिं्डग निर्माण कार्य पूर्ण न होने के कारण कक्षाएं चल रही है। डीएम ने बच्चों से कहा कि अच्छे ढंग से पढ़ाई करके सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र में नौकरियां कर सकते हैं। जो बच्चे अच्छे से हुनर सीख लेंगे वह स्वयं रोजगार कर दूसरों को भी रोजगार दे सकते है। आईटीआई शिक्षा बहुत ही अच्छी है। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि जो बच्चे यहां से पूर्व में पढ़कर पास होकर कोई रोजगार नहीं कर रहे हैं ऐसे बच्चों का मार्गदर्शन कराके रोजगार दिलाने का कार्य करें।