बदायूँ (सू0वि0)। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लगभग साल भर से बंद विद्यालयों फिर से प्रारम्भ हो चुके हैं। बच्चों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ व दो चरणों में पढ़ाया जाना शुरू हो चुका है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के मानकों का ख्याल रखें और पालन कराएं, जैसे कि मास्क व ग्लव्स का उपयोग, शारीरिक-दूरी का पालन, सेनेटाइजर का उपयोग समेत कोविड-19 से बचाव के लिए हर आवश्यक निर्देशों का पालन कराते हुए दो चरणों में कक्षाएं संचालित की जाएं।

सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यशपाल सिंह के साथ आरिफपुर नवादा स्थित संविलियन विद्यालय में निरीक्षण किया। डीएम ने बच्चों से पूछा कि साल भर क्या-क्या किया। उन्होंने बच्चों से कोरोना से बचाव के नियम भी पूछे, तो बच्चों ने बताया कि मास्क लगाना है, सैनिटाइज का प्रयोग करना है एवं शारीरिक दूरी बनाकर रखना है। डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शबासी दी। डीएम ने विद्यालय में चल रहे टाइलीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि टाइलीकरण कार्य गुणवत्ता एवं मानकानुसार होना चाहिए। इसमें कतई लापरवाही न बरती जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *