बदायूँ (सू0वि0) : जिलाधिकारी दीपा रंजन ने समस्त जन प्रतिनिधि, चेयरमैन, नगर पालिका/नगर पंचायत, कृषक/पशु पालक, भूसा क्रेता/विक्रेता, समाज सेवी संस्थायें, कोटेदार, पशु प्रेमी व अन्य समस्त जनपद वासियों से अपील की है वि जैसा कि आप विदित है कि जनपद में संचालित 123 स्थाई/अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं 04 पंजीकृत गौशालाओं पर आपके सहयोग से 8143 गोवंश संरक्षण कार्य सूचारू रूप से चल रहा है। संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु गत वर्ष में आपके द्वारा भूसा महादान के अन्तर्गत विभिन्न गोवंश आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश हेतु प्रचुर मात्रा में भूसा , हरा चारा एवं अन्य समिग्री का दान किया गया था। जो कि निराश्रित बेसहारा गोवंश के भरण-पोषण के कार्य लाभकारी सिद्ध हुआ।
मैं सभी से विनम्र अपील करती हूँ कि इस वर्ष संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु अधिक से अधिक मात्रा में भूसा/हरा चारा, राशन अथवा अन्य सामिग्री नजदीकी स्थाई/अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल अथवा पंजीकृत गौशालाओं पर दान देने का कष्ट करें, जिससे गोवंश संरक्षण में पूर्व की भाति आपकी सहभागिता एवं सहयोग बना रहे।