बदायूँः जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में 15 विभाग जिन्होंने विभिन्न योजनाओं व अन्य मदों में प्राप्त बजट के सापेक्ष अभी तक 70 प्रतिशत से कम व्यय किया है, उनकी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्राप्त बजट के सापेक्ष अवशेष बजट का सदुपयोग जनहित में करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने,गैप एनालिसिस करने तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए भी कहा।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों को स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज के बजट की समीक्षा करते हुए नर्सिंग होम के निर्माण की स्थिति की जानकारी ली तथा दवाइयो की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति कराने के लिए भी कहा।
जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग के बजट की समीक्षा करते हुए कहा कि 20 से 27 दिसंबर तक अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह का आयोजन कराया जाए। कृषि विभाग के अधिकारियों को तिलहन बीज मिनी किट वितरण व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए नवादा से दातागंज तिराहा होते हुए लालपुल तक थर्माेप्लास्टिक पेंट कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने मा0 सांसद व मा0 विधायकगणों के द्वारा प्रस्तावित कार्यों के संबंध में जानकारी ली व संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, गन्ना विकास विभाग, उद्योग विभाग, राजकीय मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग व नलकूप विभाग आदि विभिन्न विभागों की योजनावार समीक्षा की। उन्होंने प्राप्त बजट के सापेक्ष अब तक किए गए व्यय की स्थिति को जाना तथा अवशेष बजट का सदुपयोग जनहित में करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्र सहित अन्य विभाग अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *