बदायूं (सू0वि0) : गंगा एक्सप्रेस वे अन्तर्गत विभिन्न गांवो में बैनामों के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उपजिलाधिकारी बिसौली महिपाल सिंह के साथ ब्लॉक वजीरगंज अंतर्गत ग्राम वनकोटा में शिविर का औचक निरीक्षण किया तो वहां शिविर विलंव से लग रहा था। शिविर देर से आयोजित होने पर डीएम ने दोनों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि इस प्रकार की लापरवाही न होने पाए।

डीएम ने उनसे बैनामों के बारे में विस्तार से जानकारी ली कि कितने बैनामों का कार्य पूर्ण हो गया और कितने शेष बचे हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि इस गांव के शेष बैनामों का कार्य आज ही पूर्ण कर लिया जाए, ताकि यहां दोबारा कैंप लगाने की आवश्यकता ना हो। तहसीलदार ने डीएम को अवगत कराया है कि कुछ लोग बाहर चले गए हैं जिनकी वजह से बैनामों में विलंब हो रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि बाहर गए लोगों को 2 दिन के भीतर बुलाकर बैनामो का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आज ही 7 गांवों में 22 हेक्टेयर भूमि के बैनामे कर उनको अवगत कराएं। आवश्यकता अनुसार ज्यादा से ज्यादा लेखपालों को इस कार्य में लगाएं। यह शासन की प्राथमिकता का कार्य है इसमें विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लापरवाही करने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *