बदायूँ : प्रधानमंत्री के टी बी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निःक्षय पोषण योजना से प्रेरित होकर बुधवार को जिलाधिकारी ने एक क्षयरोगी को खाद्य सामग्री की पोटली वितरित कर गोद लिया।
विज्ञापन
डीएम मनोज कुमार ने कहा कि जनपद के सभी संभ्रांत व्यक्तियों, सामाजिक संस्थाओं एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को ऐसे कार्यों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए। क्षयरोगी को नियमित समय से अपना परीक्षण कराकर औषधियों का सेवन करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. विनेश कुमार, जिला क्षयरोग अधिकारी, सूरजपाल सिहं आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।