BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ

बदायूँ: 05 दिसम्बर। नेशनल मिशन एग्रीकल्चर एक्सटेशन योजनान्तर्गत 50 कृषकों के दल की बस को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपने निवास से हरी झण्डी दिखाकर शाहजहांपुर स्थित गन्ना शोध संस्थान के लिए रवाना किया। कृषक वहां विनोवा सेवा आज्ञय भी जाएंगे और जैविक विधि से खेती की विधि सीखेंगे और वापस आकर प्राप्त किए अपने ज्ञान से अन्य किसानों को भी जागरुक कर उत्पाद में वृद्धि कराने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक रामवीर कटारा भी मौजूद रहे।
