बदायूं (सू0वि0) : जिलाधिकारी दीपा रंजन ने डीसी मनरेगा राम सागर यादव, बीडीओ रामकिशन के साथ ब्लॉक वजीरगंज अंतर्गत ग्राम ब्योली एवं नदवारी में मनरेगा से कराई जा रही तालाब की खुदाई का निरीक्षण किया।
बुधवार को निरीक्षण के दौरान ग्राम ब्योली में मनरेगा के अंतर्गत 57 एवं नदवारी में 81 मजदूर तालाब की खुदाई करते पाए गए। डीएम ने यहां पहुंचकर अभिलेखों की जांच की। डीएम ने निर्देश दिए कि मजदूर बढ़ाकर बरसात से पहले तालाब की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण किया जाए। इस कार्य में लगे श्रमिकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए उनके लिए पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। जिन श्रमिकों ने मानव सर्जित दिवस पूर्ण कर लिया है उनको श्रमिक योजना का लाभ दिलाया जाए। सभी श्रमिकों की कोविड-19 का टीकाकरण भी कराए जाए। उन्होंने कहा कि सभी मजदूर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य करें। सभी नियमित रूप से मास्क लगाएं समय-समय पर हाथों को धोते रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।
