बदायूँ शिखर
बदायूँ: जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में गांवों की सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की। उन्होंने डीपीआरओ डाॅ0 शरनजीत कौर को निर्देश दिए कि समस्त ग्रामों में सफाई व्यवस्था चाक चैबंद रहे। निरन्तर भ्रमण कर अधिकारी अपने सम्बंधित गांवों में व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। सड़कों पर गोबर व गंदगी फैलाने वालों से कार्यवाही की जाए, साथ ही गांवो में जागरुकता फैलाई जाए।
अगस्त एवं सितम्बर में मलेरिया के प्रकरण अधिक प्रकाश में आते हैं, इसलिए एंटीलारवा का छिड़काव एवं फाॅगिंग होती रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि रिजौला की भांति सभी गांवों में मनरेगा से गढ्डें खुदवाए जाएं, गोबर आदि उसमें डाला जाए। इससे गांव की गंदगी भी नहीं बिखरेगी, साथ ही खाद भी तैयार हो सकेगी।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं में भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। सीडीओ ने कहा कि गड्ढे खोदने से पहले एवं बाद में फोटो अवश्य लेलें, जिससे पता हो सके कि कार्य इसी गड्ढे पर किया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अरुण कुमार जादौन ने अवगत कराया कि टीकाकरण का कार्य जारी है। 10 लाख वैक्सीन प्राप्त हो चुके हैं एवं 4 लाख टीकाकरण करा चुके हैं। बिना बताए छुट्टी पर गए कादरचैक के खण्ड विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाह का वेतन रोकते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।