बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय में पहुँचकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चार्ज ले लिया है। चार्ज लेने के उपरान्त डीएम ने जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की।

एएमए सत्यपाल ने डीएम को अवगत कराया कि अभी कुछ पटलों का कार्य विभाजन नहीं हुआ है, जिस पर डीएम ने निर्देश दिए कि अविलम्व पटलों को कार्य विभाजन करें, जिसे जो भी कार्य सौंपे जाएं, वह ईमानदारी के साथ समयवद्ध कार्य को अंजाम दे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला पंचायत में आय के श्रोतों में विशेष ध्यान दिया जाए। ईट भट्टा एवं वालू खनन की सूची खनन अधिकारी, पेट्रोल पम्प की सूची जिला पूर्ति अधिकारी, मैंथा प्लांट एवं अन्य लघु उद्योगों की सूची उपायुक्त जिला उद्योग, कोल्ड स्टोर की सूची जिला उद्यान अधिकारी से अन्य सूचियाँ सम्बंधित अधिकारियोें से प्राप्तकर टैक्स की वसूली की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अमीनों को लक्ष्य देकर वसूली कराई जाए। वकाएदारों को आरसी जारी कर वसूली की जाए। जिला पंचायत की भूमि पर कहीं भी अवैध कब्जा नहीं रहना चाहिए, जिला पंचायत की सम्पत्ति का रखरखाव उचित ढंग से किया जाए। जिला पंचायत की दुकानों का शुल्क वसूला जाए, जो शुल्क न दे उससे दुकान खाली कर दुकान सील की जाए एवं उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। निर्माण कार्याें में मानक और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *