बदायूँः जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुईं, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के निर्धारित कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।


जिलाधिकारी द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम 2016, कन्शस्ट्रक्शन डिमोलेशन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, रोड डस्ट के सस्पेन्शन तथा अन्य फ्यूजटिव इमीशन के नियंत्रण की स्थिति, जनपद में प्रवाहित ड्रेन्स एवं स्थापित, वाहनों से जनित उर्त्सजन के नियंत्रण हेतु किये गये उपायों आदि के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत जिन स्थानीय नगर निकायों ने विकास कार्य पूर्ण नहीं किये हैं, उन्हें तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत जिन नगर निकायों में नोटिफिकेशन ऑफ बाईलॉज नहीं बनाये गये है, वह बोर्ड की मीटिंग से पास कराकर नोटिफिकेशन ऑफ बाईलॉज बनाने की कार्यवाही तत्काल की जाये।
वर्षाकाल 2023 में कराये गये वृक्षारोपण के अन्तर्गत जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण स्थलों की जियो टेगिंग नहीं करायी गयी है। वह अपने विभाग की जियो टेगिंग एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
नमामि गंगे योजना के अर्न्तगत जो भी कार्य सम्बन्धित विभागों को आवंटित किये गये हैं, उनकी रिपोर्ट समय पर प्रभागीय निदेषक सामाजिक वानिकी प्रभाग को सूचीबद्व तरीके से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। डी0पी0ओ0 नमामि गंगे तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत कछला को निर्देश दिये गये कि स्वच्छता पखबाड़ा के अन्तर्गत किन-किन गतिविधियों का आयोजिन कहां-कहां किया गया है। क्रमवार रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी, प्रशासन वीके सिंह, प्रतिनिधि प्रभागीय निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0पी0ओ0 नमामि गंगे, प्रतिनिधि क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण विभाग बरेली, समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, नगर पंचायत एवं अन्य विभागों के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *