बदायूँ : जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को वृक्षारोपण स्थल मुजरिया का निरीक्षण किया। उनके संज्ञान में आया कि वन जमा योजना अंतर्गत करीब 13 हेक्टेयर में 8125 पौधों का रोपण अभियान अंतर्गत पौधारोपण कराया गया है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पौधा रोपण के उपरांत पौधों को संरक्षित व सुरक्षित रखने का कार्य भी करें। उन्होंने कहा कि वृक्ष जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण संतुलन में भी सहायक हैं।
इस अवसर पर एसएसपी बृजेश कुमार सिंह, एसडीओ फॉरेस्ट कमल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला सम्वाददाता विजय कुमार वर्मा