बदायूँ शिखर
बदायूँ: 02 जुलाई। बरसात को दृष्टिगत रखते हुए डीएम के निर्देश पर नालों की सफाई सिटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराई जा रही है। डीएम ने निर्देश दिए कि जहां-जहां नालों के ऊपर अवैध अतिक्रमण है, उन सभी भवन तथा दुकान स्वामियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया जाए। नोटिस के बावजूद अतिक्रमण न हटाने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण हटाने पर होने पर व्यय की भी वसूली भवन तथा दुकान स्वामियों से की जाएगी।
गुरुवार को हाॅटस्पाॅट क्षेत्र 6 सड़का का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी के साथ शरियत मार्केट के नाले की सफाई का निरीक्षण किया। डीएम ने ठेकेदार को नाले से निकली गंदगी को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात को दृष्टिगत रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाकर सफाई कार्य पूर्ण कराएं, जिससे नगर में जलभराव की समस्या समाप्त हो सके। सफाई के साथ नाले से निकली गंदगी को भी उठवाते रहें, जिससे गंदगी इकट्ठी न होने पाए। जिन दुकानदारों ने नाले-नालियाँ पाट ली हैं, वह स्वयं हटवा लें, अवैध अतिक्रमण को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ठेेकेदार को निर्देश दिए कि मजदूर मास्क लगाकर कर ही सफाई कार्य करें। आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, काम खत्म करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह धोकर साफ करें।
हाॅटस्पाॅट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए लोगों से अपील की कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्र के लोग नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए घरों में ही समय बिताएं। हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं होगी। जरूरत की वस्तुएं होम डिलीवरी होती रहेंगी। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।