BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 20 अक्टूबर
शहर के छः सड़का कचहरी रोड़ पर स्थित शमा फर्नीचनर में भयंकर आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने मौके पर पहुँचकर सामने चार अग्निशमन वाहन से आग पर काबू कराया।
इस अग्निकान्ड में किसी भी जान जाने की छती नही हुई है। शोरुम मालिक हशिम ने बताया कि दुकान बन्द कर घर पहुँचा ही था जब तक आग लगने सूचना मिली। मालिक ने बताया कि इस शोरुम में गददे, रजाई, लकड़ी आदि का नुकसान हुआ। इस शोरुम में बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों आग लगी है।


