संवाददाता- अभिषेक वर्मा
दातागंज : माघ पूर्णिमा के अवसर पर रामगंगा घाट पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज प्रेम कुमार सिंह थापा ने बेला डाड़ी रामगंगा घाट पहुँच कर स्नान कर पूण्य कमाने आए श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए जागरूक किया साथ ही रामगंगा घाट का भ्रमण कर जायजा लिया। वही दातागंज के मेन अरेला तिराहे, रामगंगा मार्ग पर लगें भारी जाम को स्वयं लगकर खुलवाया।