बदायूँ शिखर

संवाददाता विकास आर्य

बदायूं:  बुधवार को आए सीबीएससी हाई स्कूल के रिजल्ट में शहर के डीजीसी इंद्रेश कुमार मौर्या का बेटा नैनीताल में रहकर पढ़ाई करता है जहां उसने अपनी जगह टॉप टेन में बनाई हैL आवास विकास कॉलोनी बी ब्लॉक में रहने वाले ऋशांक रंजन मौर्य कक्षा आठ से ही पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, नैनीताल में रहकर पढ़ाई करते हैं वही ऋशांक के पिता इन्द्रेश कुमार मौर्य बदायूं में डीजीसी रेवेन्यू है और उनकी मां विभा रानी अध्यापिका है इनका कहना है कि बेटा शुरू से ही पढ़ाई में तेज था और उसका मन था कि नैनीताल में रहकर पढ़ाई करूंगा उसकी यह ख्वाहिश हमने पूरी की और उसी का नतीजा है कि उसने दिन रात मेहनत करके आज अपनी जगह टॉप टेन में बनाई है वही ऋशांक रंजन मौर्य का कहना है कि मेरी प्रेरणा मेरे माता-पिता की मेहनत। और प्रियजनों नें मुझे बढ़ावा दिया सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत 500 में 480 अंको के साथ उत्तीर्ण की है। सबसे ज्यादा अंक संस्कृत विषय में आए है जो कि १०० है। मेरा मनपसंद विषय विज्ञान है। मेरी सफलता के पीछे मेरे अध्यापक रहे क्योंकि वह मुझसे पढ़ाई को लेकर काफी प्रभावित रहते थे यही वजह थी कि सारे टीचर मुझ पर ध्यान देते थे इसी का नतीजा है कि मुझे यह सफलता मिली। मैं आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता हूं।मैंने अपनी परीक्षाओं से पहले अपना पढ़ने का समय निर्धारित कर रखा था जिसका मैंने पूर्ण रूप से पालन भी किया था। मेरा मानना है कि अगर जिसने पहले अपने पढ़ने का समय निर्धारित कर लिया और उसका पूर्णरूप से पालन किया जाए तो परीक्षाओं में अच्छे अंक लाए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *