बदायूं : नगर पालिका के बाद पंचायत विभाग में बजट का संकट आ गया है। डीपीआरओ के पत्राचार के बाद भी शासन से कोई जवाब नहीं आया है और लंबे समय तक भुगतान पेट्रोल पंप संचालकों का नहीं हुआ तो पंप संचालकों ने भुगतान करने से इंकार कर दिया है।
जिले की 1037 ग्राम पंचायतों की कमान सभालने वाली जिला पंचायत राज अधिकारी के सामने बजट का संकट डीजल को लेकर आ गया है। रोजाना गांव-गांव निरीक्षण सहित तमाम कामकाज को लेकर डीपीआरओ की भागदौड़ रहती है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिला पंचायत राज विभाग पर गाड़ी का डीजल बकाया भुगतान को करीब तीन महीने से ज्यादा हो गया है। वहीं विभाग अब तक भुगतान नहीं कर पाया है, भुगतान से परेशान होकर पेट्रोल पंप संचालक ने डीजल देने से इंकार कर दिया है। उन्होंने भुगतान की प्रक्रिया को लेकर पत्राचार सीडीओ के लिये किया और सीडीओ ने शासन को भी पत्राचार किया है। मगर अभी तक शासन से कोई जवाब और बजट नहीं आया, इसलिये डीपीआरओ पेट्रोल पंप संचालक का भुगतान नहीं कर पायीं।