BUDAUN SHIKHAR
दातागंज -बदायूँ
रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा
आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर में डी० एम० ओ० बदायूं हरदत्त कुमार ने संचारी रोग मलेरिया संक्रमण रोकथाम हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर का औचक निरीक्षण कर मलेरिया संक्रमण रोकथाम के लिए जरूरी आवश्यक टिप्स देते हुए कहा संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम हेतु यह अत्यन्त आवश्यक है कि जनसहभागिता के माध्यम से समाज में साफ-सफाई, मच्छरों की निरोधात्मक कार्रवाई, जल जमाव को रोकने की रणनीति तैयार की जाये एवं समाज की सहभागिता से संचारी रोगों के फैलाव को रोका जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम द्वारा मातृ समूहों की बैठक, पानी को क्लोरीन टैबलेट के माध्यम से साफ करने का प्रदर्शन, हाथ धोने का प्रदर्शन, खुले में शौच से मुक्ति, गंदगी व कूड़े के ढेर की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही साथ लोगों को जागरुक करें तालाव में मछली पालन व मलेरिया जैसी भयंकर बीमारियों से बचाव हेतु गम्बूसिया नाम की मछली के बीज डालने का कार्य किया जाए डॉ० शिवम वर्मा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर में मौजूद मिले। वही चिकित्साधिकारी डॉ० शिवम वर्मा के स्वास्थ्य संबंधित कार्य की डी० एम० ओ० बदायूँ हरदत्त कुमार ने सराहना भी की । इस मौके पर डेंटल डॉ०अतुल पाठक , आयुष डॉ० आदित्य भारती, डॉ० पीयूष आदि अन्य स्टाफ मौजूद रहा।