बदायूँ शिखर
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह के साथ डी ब्लाॅक में स्थापित किए गए एडीएम एफआर, एडीएम ई, सिटी मजिस्टेªट, डीआरओ व अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि नई बिल्डिंग में एक साथ कार्यालय स्थापित होने का लाभ जनता को मिलेगा, यहां बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है। तत्पश्चात डीएम एवं एडीएम एफआर ने गूंज सामाजिक जनकल्याण शिक्षा समिति की ओर से कराए गए वृक्षारोपण के अन्तर्गत पोस्टमार्टम हाउस पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर संस्थापक राजेन्द्र महंदीरत्ता, ज्ञानी सोहन सिंह, इकबाल अहमद, देवेन्द्र धींगड़ा, जमीर अहमद, राकेश सिंह नरेन्द्र दुआ, ज्योति महंदीरत्ता, अमरपाल सिंह रोम्पी मौजूद रहे।