बदायूँ (सू0वि0)। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि 2021 में वृक्षारोपण करने का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हो चुका है। जनपद में वर्ष-2021-2022 में 46.23 लाख पौध का वृक्षारोपण किया जाएगा। सभी विभाग इसके लिए तैयारियाँ करना प्रारम्भ कर दें एवं समय से वृक्षारोपण कराकर इसकी जियो टैगिंग कराएं। कूड़े के सम्बंध में डीएम ने निर्देश दिए है कि कूड़ा इधर-उधर न डाले, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में जहां कूड़ा निस्तारण केन्द्र चिन्हित किए गए हैं, कूड़ा वहीं डाला जाए। उन्होंने एडीएम ई को इसकी माॅनिट्रिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि घर-घर जाकर कूड़ा उठाया जाए। कहीं भी गंदगी नज़र न आने पाए, जनपद को साफ एवं स्वच्छ रखा जाए।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण, पर्यवरण समिति एवं अमल दरामद के सम्बंध मंे बैठक आयोजित की। उन्होंने निर्देश दिए कि पाॅलीथिन प्रयोग करने पर पूर्णतया रोक लगाए जाए, जो दुकान पाॅलीथिन की बिक्री कर रहे हैं, उनसे पाॅलीथिन जब्त कर जुर्माना की कार्यवाही की जाए। डीएम ने एमआरएफ सेंटर पर कूड़े से निकलने वाली प्लास्टिक को बरेली भेजने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग द्वारा डीएम को अवगत कराया गया है कि अटैना घाट पर डोलफिन मछली और टर्टल को भी देखा गया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि गंगा घाट के निकट ग्रामों में जागरुकता कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को जागरुक किया जाए। डोलफिन मछली और टर्टल को न तो कोई व्यक्ति पकड़ेगा और न ही उनको मारेगा। यदि किसी ने इस प्रकार की कोई हरकत की तो दण्डनीय अपराध मानते हुए उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अरुण कुमार जादौन ने डीएम को अवगत कराया है कि पशु चिकित्सा विभाग की 5 एवं वन विभाग की 4 टीमें जनपद में बर्डफ्लू की निगरानी कर रहे हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि मीट विक्रेताओं ,अंडा विक्रेताओं से मिलकर बैठक कर ले कि किसी भी प्रकार की मुर्गी अथवा मुर्गी उत्पाद वस्तु बाहर से न आएं और साथ ही दुकान को साफ सुथरा रखें। ब्रायलर फार्म में इंसेक्टिसाइड एवं डिसइनफेक्टेंट का स्प्रे लगातार होता रहे जिससे वायरस के पनपने की संभावना न रहे। पशु चिकित्सा अधिकारी फार्म पर जाकर संचालकों को बर्ड फ्लू से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। वन अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थान पर 5 या 5 से अधिक पक्षी एक साथ मरते हुए दिखाई देते हैं तो तुरंत ही पशुपालन विभाग की टीम से समन्वय स्थापित कर जांच कराने की कार्रवाई करें। जहां से माइग्रेटरी बर्ड्स जाती हैं तो उस रूट पर विशेष ध्यान देकर आकस्मिक पक्षियों की मृत्यु होने पर तुरंत ही प्रभावशाली कार्रवाई करें जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन कक्ष को बर्ड फ्लू की शिकायत के निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नम्बर 05832-266979 है, जहां पर पशुपालन विभाग के कर्मचारी 3 शिफ्ट में कार्यरत रहे। इसके अलावा जनपद में यदि कहीं भी किसी व्यक्ति को कई पक्षियों की असामयिक मृत्यु के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो लाल स्थित पशु चिकित्सालय के कंट्रोल रूम नम्बर 8765957913, 7906375351 एवं 9412852332 मोबाइल नम्बरों पर एवं निकटतम थानों में अविलंब अवगत कराएं। टीम मौके पर पहंुचकर सैम्पल लैब में भेजने की कार्यवाही को अंजाम देगी। डीएम ने शिकायतों को रजिस्टर में पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैं। दुकानदार अपनी दुकानों को सैनिटाइज़ करते रहें। डीएम ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना पका अथवा अधपका मांस न खाएं कच्चे अंडे का सेवन न करें तथा हाफ फ्राई अंडे न खाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *