बदायूं l तहसील बार एसोसिएशन के बार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी नीरज रस्तोगी एड० ने अपनी टीम के साथ तहसील प्रांगण में 23 अप्रेल को मतदान कराया।महासचिव पद पर प्रेम प्रकाश मौर्य एड० ने 27 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरेंद्र मिश्रा को छै:मतों से हराया।

अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार सिंह व मनोहर सिंह के मध्य सीधे मुकाबले में मनोहर सिंह को 17 मत प्राप्त हुए तथा प्रमोद कुमार ने 32 मत लेकर उन्हें 15 वोट से पराजित किया।

कुल 54 सदस्यों में से 49 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एक वोट निरस्त घोषित हुआ।

इसके अलावा सहसचिव पद अमित बाबू सक्सेना 29वोट तथा शिशुपाल को 20 वोट मिले अमित बाबू को विजयी घोषित किया गया।

उपाध्यक्ष पद पर मुहम्मद तारिक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि 29 अप्रैल को नव निर्वाचित पदाधिकारी गण का शपथग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है।

*बदायूं से संवाददाता विकास बाबू आर्य की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *