बदायूँ । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अर्न्तगत नामांकन के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी से 113 सहसवान के लिए ब्रजेश यादव एवं 116 शेखूपुर के लिए हिमांशु यादव तथा भारतीय जनता पार्टी से 117 दातागंज के लिए राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं दूसरी ओर 43 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ।
112 विधानसभा क्षेत्र बिसौली (अ0जा0) के लिए प्रथम दिन 3 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें जयपाल सिंह, अनिल प्रकाश एवं हरि प्रकाश ने पर्चे प्राप्त किए।
113 विधानसभा क्षेत्र सहसवान में 05 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ। धर्मपाल, प्रवेश कुमार, उमलेश, कुनाल यादव, मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन ने पर्चे प्राप्त किए।
114 विधानसभा क्षेत्र बिल्सी में 14 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें मु0 शाकिर, मीर हादी उर्फ बाबर मियां, वीरपाल सोलंकी, डॉ0 अलंकार सिंह, राजबाला, अंकित चौहान, बिमल कृष्ण अग्रवाल, नीलांशू अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह, सुमन, विशेष कुमार, उदयवीर सिंह, शिल्पी मौर्य एवं राजू ने पर्चे प्राप्त किए।
115 विधानसभा क्षेत्र बदायूँ में 08 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें समाजवादी पार्टी से रईस अहमद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रजनी सिंह, आम आदमी पार्टी से रितेश कुमार, उस्मान गद्दी, बसपा से राजेश कुमार सिंह, लोकतांत्रिक जनता दल से यतेन्द्र सिंह, अनामिका, अभिनव राज ने पर्चे प्राप्त किए।
116 विधानसभा क्षेत्र शेखूपुर में 04 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ जिनमें मोर सिंह वर्मा, महेन्द्र सिंह, अन्तु देवी, कांग्रेस से फरहा नईम ने पर्चे प्राप्त किए।
117 विधानसभा क्षेत्र दातागंज में 09 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ, जिनमें समाजवादी पार्टी से अवनीश कुमार, अर्जुन सिंह, सुभाष चन्द्र, बीजेपी से राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया, बीएसपी से कृपा शंकर, प्रवण कुमार मिश्रा एवं जावेद अहमद, कांग्रेस से धर्मेन्द्र कश्यप, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने पर्चे प्राप्त किए।