जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने तीन शतिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन सर्राफा कारोबारी को भी उठाया है। कारोबारियो से चोरी का माल बरामद हुआ है।

शनिवार को पुलिस लाइन सभागार मे प्रेसवार्ता कर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने शहर मे हुई चोरियों की घटनाओं का खुलासा किया। उन्होंने बताया शहर हो रही लगातार चोरी की घटनाओं की रोकथाम को एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देश पर एसओजी टीम को लगाया गया था।
सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिरों समेत सर्विलांस के माध्यम से जुटाए गए सबूतों के आधार पर तीन शातिर चोरों को अवैध असलाह एव चोरी के रुपयो समेत गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने जहां तीन शातिर चोर बजरूल अली पुत्र मेहराज अली निवासी इस्माईलपुर थाना कादरचौक, साहिल कुमार उर्फ भोलू पुत्र संतोष कुमार निवासी नगला शर्की थाना सिविल लाइन्स व शारिक पुत्र हैदर अली निवासी नाहर खां सराय थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया हैं। वहीं चोरों की निशानदेही पर तीन सर्राफा कारोबारी प्रियांश रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी श्रीराम कालोनी थाना कोतवाली, अंचल रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी मढई चौक थाना कोतवाली और सचिन वर्मा पुत्र महेन्द्र प्रकाश वर्मा निवासी मढई चौक थाना कोतवाली को भी उठाया है। जिनसे चोरियो मे गया सोने चांदी का सामान बरामद हुआ है।

पुलिस को आरोपियों के पास से एक हार, चार कंगन, दो चेन, दो अंगूठी, एक टीका, दो जोड़ी कुंडल, आठ जोड़ी पायजेब, तीन जोड़ी बिछिया, चौतीस चांदी के सिक्के, चांदी की चार प्लेट, पांच कटोली, एक कमरबंद, चार चम्मच व 93 हजार 800 रुपये, बाइक व तमंचे भी बरामद हुए हैं। शातिर चोरो के खिलाफ पहले ही दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि हम लोग अच्छी अच्छी कालोनी मे दिन मे मोटर साईकिल से घूम फिर कर देख लेते है किस मकान पर ताला लगा हुआ है रात मे उसी बन्द मकान का ताला तोडकर या छत के रास्ते से मकान मे दाखिल होकर कीमती समान जैसे ज्वैलरी नकदी एव सोने चांदी के बर्तन आदि चोरी कर लेते है जिस मकान मे दाखिल होते है वहा आसपास की लाईट बुझा देते है । उन्होंने कबूला कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला गांधीनगर में 13 जून की रात हुई चोरी समेत 13 अगस्त की रात विजयनगर कालोनी में हुई चोरी के साथ की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हुईं तीन चोरियां हमने की थी । आरोपियों ने यह भी बताया कि चोरी के जेवरात प्रियांश रस्तोगी, अंचल रस्तोगी और सचिन वर्मा को सस्ते दाम में बेचते थे। एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान, एसओजी प्रभारी धर्वेंद्र कुमार सिंह,सचिन कुमार झां, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, लोकेंद्र कुमार, सचिन कुमार, भूपेंद्र, आजाद कुमार, कुशकांत, अरविंद कसाना, अमरपाल सिंह, आकाश चौधरी, हरवीर सिंह, छोटेलाल, धर्मवीर सिंह, विक्रान्त कुमार, आबिद अली,आशीष तोमर शामिल हैं।
