बदायूं। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराने के लिए गुरुवार को जिले से फोर्स रवाना हुआ। इससे पहले एसएसपी डॉ. ओपी सिंह और एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने पुलिस ग्राउंड मैदान में फोर्स को ब्रीफ किया और दिशा निर्देश दिए। फोर्स में हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और दरोगा समेत करीब एक हजार पुलिस कर्मी शामिल हैं। फोर्स अब सप्तम चरण का मतदान सम्पन्न कराने के बाद जिले में वापस लौटेगा।
एएसपी ने पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के दिशा निर्देश दिये। कहा कि चुनाव में पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें। जिस प्वाइंट पर तैनात किया जाए। वहां पूरी मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। अपने असलहे व सामान की सुरक्षा सही ढंग से करें। उन्होंने कोरोना को लेकर मातहतों को सचेत करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। ड्यूटी के दौरान मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। इसके बाद पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से रोडवेज बसों द्वारा भेजा गया। यह फोर्स कानपुर, लखनऊ प्रतापगढ़, गोरखपुर और आजमगढ़ में होने विधानसभा चुनाव में तैनात रहेगा।
स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
फोर्स रवाना करने के बाद एसएसपी मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे। यहां उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के दिशा निर्देश दिए।