बदायूँ (सू0वि)।  जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत जनपद के नगर पालिका परिषद बदायूँ में बरेली-कासगंज बाईपास पर उ0प्र0 जल निगम, बदायूँ द्वारा 32 के0एल0डी0 फीकल स्लज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के कराए जा रहे निर्माण का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि इस कार्य को तेज गति से कराएं। मनरेगा से मिट्टी डालकर खडंजा बनवाया जाए।

जल निगम के अधिशासी अभियन्ता रामहेत ने अवगत कराया है कि योजना की स्वीकृत लागत 4.12 करोड़ है तथा इस योजना के पूर्ण होने के उपरान्त बदायूँ नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत आने वाले सभी घरेलू सेप्टिक टैंक के स्लज को ट्रीटमेन्ट हेतु इसका प्रयोग किया जायेगा। इससे घरेलू सेप्टिक टैंक के स्लज से निजात मिलना सम्भव हो पायेगा। योजना माह जून, 2021 तक पूर्ण होना अपेक्षित है। इस अवसर परसहायक अभियंता मनीष गंगवार, जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

तत्पश्चात डीएम एवं एसएसपी ने महिला थाना के नए भवन के निर्माण के लिए मालवीय गंज पुलिस चैकी पहुंचकर निरीक्षण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *