जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : नगर के मोहल्ला शिव पुरम गली नं 4 में तेज हवा के चलते सोमवार की रात को बरसों पुराना एक नीम का पेड़ गिर गया। मध्य रात्रि के हुई इस घटना के वक्त मोहल्ले में लोगों के घर पर होने से हादसा टल गया।
मोहल्ला निवासी सुनील गुर्जर ने बताया कि रात्रि तकरीबन दो बजे पेड़ गिरा ,गनीमत रही कि उस समय सभी लोग घर मे थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हालांकि पेड़ मोहल्ले के जिन मकानों पर गिरा उन्हें भारी नुकसान हुआ है । रामबाबू पुत्र सियाराम के मकान पर पेड़ गिरने से पानी का टैंक फट गया साथ ही मकान की दीवार को भी भारी नुकसान हुआ है ।
गेदन लाल पुत्र हुलासी राम के मकान पर पेड़ गिरने से दीवारे चटक गयी।